‘हिमांतर’ पत्रिका के ‘यात्रा विशेषांक’ का लोकार्पण

हिमांतर’ पत्रिका के ‘यात्रा विशेषांक’ का लोकार्पण

दिनांक 1 अगस्त 2021, “हिमांतर” पत्रिका के “यात्रा विशेषांक” अंक का लोकार्पण बेहद शानदार रहा । यात्राएं मनुष्य को चैतन्य करती हैं। उम्मीद है भविष्य में यह विशेषांक पहाड़ की आवाज को दूर तक नए कलेवर में पहुंचाएगा । दिन प्रतिदिन इस अंक में गुणवत्ता के साथ सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। साहित्य परिचर्चा मे मझे हुए साहित्यकारों से रूबरू होना एक आत्मिक सुख है । लेखक स्वयं में एक चलती फिरती किताब होते हैं अतः अनमोल पलों को संजो लेना चाहिए।


वरिष्ठ साहित्यकार एवम् डा० योगम्बर सिंह बर्तवाल, सचिव – चन्द्र कुंवर बर्तवाल शोध संस्थान। डा० नंद किशोर हटवाल जी, डा. कमला पंत (शिक्षाविद व पूर्व निदेशिका साइंस व प्रद्योगिकी विभाग),श्री आकाश सारस्वत जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा),वरिष्ठ साहित्यकार व रिसर्च एसोसिएट दून लाइब्रेरी डा० चंद्र शेखर तिवारी,हिमांतर की सह संपादक श्रीमति मंजू काला,हिमांतर के संपादक डा० प्रकाश उप्रेती,सह संपादक श्रीमति मंजू काला ,आर्ट और डिजाइन डायरेक्टर श्री शशी मोहन रवांल्टा जी, साहित्यकार सुनीता भट्ट पैन्यूली, एवं हिमांतर की पूरी टीम के साथ ही डा०राखी पंचोला (एसोसिएट प्रोफेसर डोईवाला डिग्री कालेज) जे पी मैठाणी जी चेयरमैन, फाउंडर अगास फाउंडेशन, कल्पना बहुगुणा प्रकाशक लोक गंगा, मनोज इस्ट्वाल फिल्म एवम् मीडिया, दीपा कौशलम को सुनना,उनसे मिलना बेहतरीन रहा। दिनेश रावत जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन बहुत सुंदर किया गया। युवा उद्यमी योगेश बंधानी भी मौजूद रहे भविष्य में उनके फूड आइटम्स की महक हिमांतर में छाने वाली है और नरेश नौटियाल जी के पहाड़ी खाद्यान्न आदि । अंत में शशि मोहन रावत जी को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम में मुझे प्रतिभाग करने का अवसर दिया।

प्रस्तुति
नीलम पाण्डेय ‘नील’
सह सम्पादक (कुमाउँनी)
सर्वभाषा

Related posts

Leave a Comment